05 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी को सम्मानित, पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर अहम प्रस्ताव पारित
जीएमसी बालयोगी सभागार में हुई NDA संसदीय दल की बैठक में देश के सभी सत्ताधारी गठबंधन के सांसद एक साथ जुटे, जो संसद के मानसून सत्र के दौरान पहला ऐसा अवसर था। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’ का जयघोष भी किया।
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव
बैठक में एक साझा प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण को सलाम किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने 26 निर्दोष पर्यटकों को धर्म के आधार पर निर्ममता से मारा था।
पीएम मोदी का आतंकवाद के खिलाफ सख्त संकल्प
प्रस्ताव में उल्लेख किया गया कि पीएम मोदी ने बिहार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए आतंकियों को पहचान कर कड़ी सजा देने का भरोसा दिया। इसके बाद 6-7 मई की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
‘सिंदूर’ का सांस्कृतिक महत्व
सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता और आतंकवाद के खिलाफ उनके संकल्प की प्रशंसा की। प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर को महिलाओं का विशेष समर्थन मिला, क्योंकि आतंकवादियों ने महिलाओं का सुहाग छीना था, जिसका बदला सेना ने लिया।
रक्षा सुधार और वैश्विक कूटनीति
एनडीए ने पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए रक्षा सुधार, स्वदेशीकरण और ड्रोन तकनीक के उपयोग पर भी गौर किया, जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सहायक रहे। इसके अलावा, प्रस्ताव में पीएम मोदी के नेतृत्व में 59 सांसदों द्वारा 32 देशों के दौरे का जिक्र है, जिससे भारत की आतंकवाद-विरोधी छवि वैश्विक मंचों पर मजबूत हुई और पाकिस्तान को बेनकाब किया गया।
विकसित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण भारत के लिए संकल्प
प्रस्ताव में कहा गया कि अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया है, जबकि BRICS सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों की निंदा हुई है। एनडीए संसदीय दल ने विकसित, सुरक्षित और शांतिपूर्ण भारत के निर्माण के लिए अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।
पृष्ठभूमि और संभावित जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले
यह बैठक ऐसे समय हुई जब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज बाधित है। पिछले हफ्ते संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष ने सुरक्षा चूक और संघर्ष विराम को लेकर सवाल उठाए थे। वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस देने को लेकर अटकलें तेज हैं।