18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलिजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में बीए और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले के लिए सोमवार को स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। अब तक करीब 9,000 सीटों पर दाखिले पूरे हो चुके हैं, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की कई सीटें खाली हैं।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 15,200 सीटों पर दाखिले होने हैं, जिनमें से लगभग 60% सीटें पहले ही भर चुकी हैं। एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अब तक तीन कटऑफ जारी की जा चुकी हैं, और स्पेशल कटऑफ उन योग्य उम्मीदवारों के लिए जारी की जा रही है जो पहले दाखिला नहीं ले पाए थे।
इस स्पेशल कटऑफ के आधार पर 21 अगस्त तक दाखिले होंगे और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तय की गई है। यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो 25 अगस्त को चौथी और 1 सितंबर को पांचवीं कटऑफ जारी की जाएगी। इसके बाद रिक्त सीटों को स्पेशल ड्राइव के जरिए भरा जाएगा।
इस बार दाखिले के लिए साढ़े 17 हजार आवेदन आए हैं। स्पेशल ड्राइव की कटऑफ 8 सितंबर को घोषित होगी, जिसके लिए 9 और 10 सितंबर को आवेदन किए जा सकेंगे। 11 सितंबर तक कॉलेजों को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और उम्मीदवारों को फीस भुगतान की अंतिम तिथि 12 सितंबर होगी।
एनसीवेब की कक्षाएं 26 कॉलेज केंद्रों में आयोजित की जाती हैं, जिनमें हंसराज और मिरांडा हाउस जैसे प्रमुख कॉलेज भी शामिल हैं। यहां बीए और बीकॉम प्रोग्राम की पढ़ाई सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में कराई जाती है।













