कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, 34-बल्ह (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र समृतिका नेगी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों से आए 30 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के निरंतर अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा एवं सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से 63-बैहल से मीना देवी, 28-लेदा से रिंकू देवी तथा 29-दसेहड़ा से पिंकी देवी शामिल रहीं।
छात्र-छात्राओं की सहभागिता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरला खाबू तथा पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रिवालसर के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र, मताधिकार के महत्व एवं जागरूक नागरिक की भूमिका पर आधारित प्रेरणादायक कविताएं एवं प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।
जिम्मेदार मतदान का संदेश कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं जिम्मेदारी से मतदान करने का संदेश दिया तथा इस बात पर बल दिया कि जागरूक नागरिक ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होता है। अंत में सभी उपस्थितजनों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, रिवालसर किशन चंद तथा चुनाव कानूनगो पूनम वर्मा भी उपस्थित रहे।













