14 Feb 2025: Fact Recorder
Natasa Stankovic cryptic post: वेलेंटाइन डे से पहले नताशा स्टेनकोविक ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़ ऐसा लग रहा है कि वो उदास हैं। आप भी देख लीजिए हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ने क्या लिखा।
मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते 6 महीने पहले ही अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थी। दोनों ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी की वो सहमति से अलग हो रहे हैं। इसके बाद बेशक दोनों के रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठे क्योंकि इस कपल ने एक बार नहीं बल्कि दो बार आपस में शादी की थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ ही सालों में एक बेटा होने के बाद भी उनके रिश्ते में दरार आ गई। इसी बीच वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस नोट को पढ़ एक बार से फिर इंटरनेट पर सनसनी मच गई है। आइए देख लेते हैं कि नताशा ने ऐसा क्या लिखा।
नताशा का छलका दर्द
सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का रिश्ता खत्म हो चुका है। इसका ऐलान खुद एक्स कपल ने सोशल मीडिया पर किया था। अब वेलेंटाइन डे से पहले नताशा ने एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है जिसे पढ़ लोग कंफ्यूज हो गए हैं। उन्होंने लिखा- तुम खोए नहीं हो, तुम बस अपने जीवन के एक असुविधाजनक चरण में हो जहां तुम्हारा पुराना स्व चला गया है लेकिन तुम्हारा नया स्व अभी तक पूरी तरह से पैदा नहीं हुआ है। तुम परिवर्तन के बीच में हो।
कैसे मिले थे नताशा-हार्दिक
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी भी बहुत ही दिलचस्प थी। दोनों कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे, जहां पहले उन दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। नताशा और हार्दिक शुरुआत में लिव-इन में रहे और इस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गईं। कथित तौर पर दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की जिसमें कुछ खास और करीबी ही आए थे।
बेटे के जन्म के बाद की दोबारा शादी
नताशा और हार्दिक ने बेटे के जन्म के बाद कपल ने एक बार फिर से रॉयल शादी की और इस फंक्शन में फिल्मी जगत से लेकर क्रिकेटर तक तमाम लोग आए। शादी उदयपुर में की गई और दूल्हा-दुल्हन भी राजा-रानी से कम नहीं लग रहे थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थीं।