कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर की अगुवाई में मलोट हलके में शुरू हुई ‘नशा मुक्ति यात्रा’

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब में नशे का होगा पूरी तरह अंत; नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी, और नशा पीड़ितों को मिल रहा सही इलाज: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर                                                                              गांव औलख में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम की भी रखी नींव

मलोट/श्री मुक्तसर साहिब, 16 मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में प्रदेश से नशे का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और नशे के आदी मरीजों को सही इलाज भी सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज “युद्ध नशे के खिलाफ” अभियान के तहत हलका मलोट के गांव दानेवाला, भंगचड़ी और औलख में ‘नशा मुक्ति यात्रा’ की शुरुआत करते हुए ग्रामीण रक्षा समितियों के सदस्यों और गांववासियों को संबोधित करते हुए कही। इस यात्रा के दौरान मंत्री ने सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

इसके अतिरिक्त मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गांव औलख में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम की नींव भी रखी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि “युद्ध नशे के खिलाफ” अभियान के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा छेड़ी गई इस निर्णायक लड़ाई में नशा तस्करों को हर हाल में खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नशा कारोबार में लिप्त लोगों पर तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस को पूरी छूट दे दी है।

नशा मुक्ति यात्रा का उद्देश्य साझा करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने लोगों से अपील की कि वे अपने गांवों, वार्डों, गलियों और मोहल्लों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करें और नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दें ताकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने कहा कि गांव और वार्ड रक्षा समितियों के सदस्य “गांव के प्रहरी” बनकर नशे के खिलाफ निर्णायक जंग में आगे आकर अपना योगदान दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घर-घर जाकर नशे के खात्मे के लिए जागरूकता फैलाएं और गांवों में प्रस्ताव पारित करवाएं कि नशा बेचने वालों को किसी भी हालत में जमानत नहीं दी जाएगी।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की योग्य अगुवाई में जब तक नशा और नशा तस्कर खत्म नहीं होते, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने ग्रामीण सुरक्षा समितियों, पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे गांवों के रक्षक बनकर नशा पीड़ितों के इलाज और पुनर्वास के लिए सरकार का सहयोग करें ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर नया जीवन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव जाकर हमारी युवाओं को बचाने की जरूरत है। यह एक निर्णायक लड़ाई है जिसमें जनता का साथ बहुत जरूरी है। लोगों के सहयोग से ही हम नशे की इस भयानक बुराई से छुटकारा पा सकते हैं।

इस यात्रा के दौरान मंत्री ने कहा कि नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों या पुलिस के साथ तुरंत साझा की जानी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम, पता और अन्य विवरण पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

इस मौके पर जशन बराड़ (चेयरमैन, मार्केट कमेटी मलोट), नशा मुक्ति मोर्चा के जिला प्रभारी मनवीर सिंह खुड्डियां, मोर्चा हलका मलोट प्रभारी बलराज सिंह, रूपिंदर कौर (तहसीलदार मलोट), केवल कुमार (बीडीओ मलोट), गांवों के सरपंच, अन्य पदाधिकारी, ब्लॉक प्रधान और बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद थे।