16/April/2025 Fact Recorder
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से एक महिला अज्ञात कारणों के चलते घर से कहीं चली गई। वह अपने दोनों बच्चों के साथ मंदिर में गई थी। जो घर वापस नहीं लौटी। पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
महेंद्रगढ़ जिला के नारनौल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में अपनी पत्नी के गुम होने की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी 22 वर्षी पत्नी मंगलवार को मंदिर में जाने की बात कह कर घर से गई थी। वह मंदिर जाते समय अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई। उसका बड़ा बेटा 3 वर्ष और बेटी 6 महीने की है। काफी समय बाद जब वे घर नहीं पहुंचे। तब हमने इधर-उधर, आसपास व रिश्तेदारियों में उनकी तलाश की लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
उसकी पत्नी व बच्चों की तलाश करवाई जाए
फिर उसने पुलिस में शिकायत दी की उसकी पत्नी व बच्चों के गुम होने की शिकायत दर्ज की जाए और उनकी तलाश करवाई जाए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
