Hindi English Punjabi

नारनौल में ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने किया सुसाइड शहर की एक कालोनी का रहने वाला, छह बच्चों का था पिताl

8

8/April/2025 Fact Recorder

हरियाणा के नारनौल में सीआईए अंडरपास के ऊपर ट्रेन के सामने कूदकर एक 42 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। नारनौल शहर के मोहल्ला माली टिब्बा के पास मोहल्ला नई बस्ती निवासी 42 वर्षीय बिरू सिंह कान की सफाई करने का काम करता था। बिरू सिंह के छह बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार वह बहुत ही गरीब था तथा बच्चों का भरण पोषण सही प्रकार से नहीं कर पा रहा था। जिसकी वजह से उसने रात को सीआईए अंडरपास के ऊपर से गुजर रही रेलवे लाइनों पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी ट्रेन चालक ने जीआरपी को दी।

शव का कराया पोस्टमार्टम​​​​​​​

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की। जिस पर उसकी शिनाख्त नई बस्ती निवासी बिरू सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इस बारे में परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।