Hindi English Punjabi

नरेश ठाकुर को डायरेक्टर पावर कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार: IAS शिवम प्रताप को हटाया; रूरल लाइवलीहुड मिशन का सीईओ बनाया l

10

8/APril/2025 Fcat Recorder

सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट आथोरिटी नरेश ठाकुर को डायरेक्टर पावर कॉरपोरेशन लगाया

हिमाचल सरकार ने सेक्रेटरी स्टेट ट्रांसपोर्ट आथोरिटी नरेश ठाकुर को डायरेक्टर (पर्सनल एंड फाइनेंस) पावर कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।

पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शिवम प्रताप सिंह को पावर कॉरपोरेशन से हटाकर रूरल लाइवलीहुड मिशन का सीईओ लगाया है।

बता दें कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिजनों ने IAS शिवम प्रताप सिंह पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए है। इसके बाद परिजनों ने उन्हें भी पावर कॉरपोरेशन से हटाने की मांग की थी।

डायरेक्टर पर्सनल के खिलाफ एफआईआर

पुलिस ने डायरेक्टर पर्सनल के खिलाफ एफआईआर जरूर कर रखी है। मगर देसराज की तरह शिवम प्रताप का मान एफआईआर में शामिल नहीं है। अब जाकर सरकार ने शिवम प्रताप सिंह को यहां से बदला है।