नरदेव सिंह कंवर ने अधिकारियों से उपकर संग्रह सुनिश्चित करने के लिए कहा

राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों से उपकर संग्रह में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का

संख्याः 1021/2025

शिमला 03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk:  राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों से उपकर संग्रह में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का वेब पोर्टल विकसित किया जाएगा। यह बात बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने आज यहां बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बोर्ड के संसाधनों में वृद्धि के दृष्टिगत प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कामगारों के कल्याण के लिए योजनाओं को और प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।  उन्होंने कहा कि निजी प्रतिष्ठानों से उपकर संग्रह बहुत कम है। उन्होंने उपकर संग्रह पर विशेष बल दते हुए कहा कि उपकर से एकत्रित धनराशि का उपयोग निर्माण श्रमिकों के कल्याण, कौशल विकास भत्ते, बच्चों की शिक्षा और दुर्घटनाओं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए वित्तीय सहायता हेतु किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों से इस वित्तीय वर्ष के दौरान उपकर संग्रह को बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये करने के निर्देश दिए।
उन्होंने श्रम अधिकारियों को निजी बिल्डरों, पेट्रोल पंपों, होटलों, कारखानों, निजी शिक्षण संस्थानों, शॉपिंग मॉल आदि सहित विभिन्न संस्थाओं से उपकर की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माण एवं अन्य श्रमिकों का उचित सत्यापन सुनिश्चित कर उनका पंजीकरण करने पर बल दिया।
बैठक में सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड राजीव कुमार, श्रम आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, उप श्रम आयुक्त मुनीष करोल और सभी जिलों के श्रम अधिकारी उपस्थित थे।