Hindi English Punjabi

Nalagarh youth died due intoxication body thrown Canal | नालागढ़ में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत: घबराए दोस्त ने नहर में फेंका शव, फिर परिजनों को वॉट्सऐप मैसेज करके दी जानकारी – Nalagarh News

3

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक युवक ने अपने मृत दोस्त के शव को नहर में फेंक दिया। इसकी सूचना खुद युवक ने मृतक के परिजनों को मैसेज करके दी। वॉयस मैसेज में बताया कि नशे की ओवरडोज से उसके दोस्त की मौत हो गई है।

.

इससे डरकर उसने दोस्त के शव को नहर में फेंक दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता युवक की नहर में तलाश शुरू कर दी है। मृतक युवक गुरविंद्र सिंह गिंदी बद्दी के भुड्ड का रहने वाला बताया जा रहा है। मगर अब तक उसका शव नहीं मिल पाया है।

वॉट्सऐप वॉयस मैसेज में मिली बेटे के मरने की जानकारी

युवक के भाई अभिषेक सैनी ने पुलिस को बताया कि गुरविंद्र पिछले कुछ दिन से लापता था। उसे आखिरी बार अपने दोस्त राजा के साथ देखा गया था। रात भर गुरविंद्र घर नहीं लौटा, तो बीती रात को परिवार को एक वॉट्सऐप वॉयस मैसेज मिला, जिसमे घबराहट में शव को नहर में फेंकने की बात लिखी गई थी।

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज: ASP

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में जुट गई है। बद्दी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नहर में तलाशी अभियान चला रही है। अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है।