18 March 2025: Fact Recorder
गुरुग्राम जिले के सोहना में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू हो गई है, लेकिन पोर्टल के चालू न होने से किसान सरसों मंडी में नहीं ला पा रहे हैं। मंडी में व्यवस्था की कमी से समस्याएं बढ़ गई हैं। टीन शेड में सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा है।
एसडीएम ने मार्केट कमेटी को निर्देश जारी
इस स्थिति को देखते हुए सोहना एसडीएम ने मार्केट कमेटी को निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। मार्केट कमेटी के अधिकारी ने बताया कि सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल खरीदी जाएगी।

मंडी में पीने के पानी और लाइट की व्यवस्था।
रात में रोशनी और पीने के पानी का प्रबंध
गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से 2,425 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर शुरू होगी। मंडी में किसानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। शौचालयों की सफाई की गई है। रात में रोशनी का प्रबंध किया गया है। बारिश की स्थिति में फसल की सुरक्षा के लिए तरपाल की व्यवस्था भी की गई है।