18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने 31 हजार करोड़ के पेट फूड मार्केट में एंट्री की तैयारी
भारत की प्रमुख कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (आरसीपीएल) तेजी से बढ़ते पालतू जानवरों के भोजन और देखभाल के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले आधी कीमतों पर पेश करेगी।
रिलायंस ने डिस्ट्रीब्यूटर्स और ट्रेड चैनल्स को बताया है कि उसका नया ब्रांड “वैगीज” मौजूदा कंपनियों की तुलना में 20-50% कम दाम पर उपलब्ध होगा। यह रणनीति कंपनी की कोला सेक्टर में अपनाई गई रणनीति से मिलती-जुलती है।
कंपनी की योजना है कि पालतू पशुओं के आहार सामान्य व्यापार केंद्रों और टियर-2 शहरों की अर्ध-शहरी दुकानों में उपलब्ध कराए जाएँ। हालांकि, आरसीपीएल की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2027 तक नेशनल लेवल पर उपलब्धता
आरसीपीएल के उपभोक्ता उत्पाद प्रभाग के निदेशक टी कृष्णकुमार ने जून में बताया था कि कंपनी मार्च 2027 तक अपने कंज्यूमर पोर्टफोलियो को नेशनल लेवल पर उपलब्ध कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि कंपनी 60 करोड़ आम कंज्यूमर्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है और पड़ोस के स्टोरों को कम कीमत पर मार्जिन देकर उनके साथ साझेदारी कर रही है।
31 हजार करोड़ का बाजार
रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का पालतू जानवरों का देखभाल और भोजन का बाजार 2028 तक दोगुना होकर 7 अरब डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जो वर्तमान में 3.5 अरब डॉलर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय घरों में पालतू जानवरों की संख्या 2019 में 2.6 करोड़ से बढ़कर 2024 में 3.2 करोड़ हो जाएगी।
बाजार में प्रीमियम उत्पादों और सब्सक्रिप्शन सेवाओं की मांग बढ़ रही है, जिसमें भोजन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और हेल्थ सर्विस शामिल हैं। वर्तमान में बड़े ब्रांडों में पेडिग्री, पुरीना, सुपरटेल्स और रॉयल कैनिन, जबकि स्टार्टअप्स में हेड्स अप फॉर टेल्स और ड्रूल्स प्रमुख हैं।
रिलायंस की एंट्री से पेट फूड मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने और कीमतों में बदलाव की संभावना है।













