19 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा में धान का एमएसपी घोषित, सरकार ने खरीद नीति को दी मंजूरी भारत सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय कर दिया है। इसके तहत हरियाणा में सामान्य धान ₹2,369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान ₹2,389 प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा। नीति के अनुसार, दोनों किस्मों में अधिकतम 25% तक टूटे चावल की मात्रा स्वीकार्य होगी।
राज्य सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए धान मिलिंग नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत प्रत्येक राइस मिलर को संबंधित जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के पास पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण शुल्क ₹3,000 प्रति मिल होगा और एक वर्ष तक वैध रहेगा। पंजीकरण कराने वाले मिलर ई-खरीद पोर्टल पर एजेंसियों के धान की कस्टम मिलिंग कर सकेंगे।
नीति में प्रावधान है कि यदि ठेकेदार समय पर धान का उठान नहीं करता तो राइस मिलर्स स्वयं उठान कर सकेंगे, जिसका खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी। हालांकि, कस्टम मिल राइस (CMR) की कीमतें अभी केंद्र सरकार से प्राप्त नहीं हुई हैं।
धान की खरीद आधिकारिक रूप से 1 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक निर्धारित है, लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र से अनुमति लेकर इसे 22 या 23 सितंबर से शुरू करने की तैयारी की है।
कृषि विभाग के अनुमानों के अनुसार, इस बार हरियाणा की मंडियों में लगभग 84 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होगी। इसमें से लगभग 54 लाख मीट्रिक टन धान सरकारी एजेंसियां खरीदेंगी और करीब 36 लाख मीट्रिक टन कस्टम मिल राइस केंद्रीय पूल में जाएगा।













