बिपाशा से बेहतर बताने वाले पुराने बयान पर मृणाल ट्रोल्स के निशाने पर

बिपाशा से बेहतर बताने वाले पुराने बयान पर मृणाल ट्रोल्स के निशाने पर

13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Bollywood Desk: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का एक पुराना बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके लिए मुसीबत बन गया है। वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में मृणाल खुद की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से करती नजर आ रही हैं और कहती हैं—”मैं बिपाशा से बेहतर हूं”। यह वीडियो उनके टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य के दिनों का है, जिसमें वह अपने को-एक्टर अर्जित तनेजा के साथ बातचीत कर रही थीं। जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर फैला, यूजर्स ने मृणाल पर घमंड और बॉडी शेमिंग के आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि एक कलाकार को दूसरे कलाकार की उपलब्धियों का सम्मान करना चाहिए, न कि तुलना कर खुद को ऊंचा बताना चाहिए। एक यूजर ने तंज कसा—”जिसने अभी इंडस्ट्री में ठीक से जगह भी नहीं बनाई, वह बिपाशा जैसी आइकॉनिक एक्ट्रेस से खुद की तुलना कर रही है।” वहीं, कुछ ने बिपाशा की फिटनेस और करियर की सराहना करते हुए मृणाल की टिप्पणी को अनुचित बताया।

फिलहाल, मृणाल ठाकुर अपनी हालिया फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ लीड रोल को लेकर चर्चा में हैं, हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन औसत रहा है। साथ ही, साउथ स्टार धनुष के साथ उनकी कथित नजदीकियों को लेकर भी अफवाहें बनी हुई हैं, जिन्हें उन्होंने खारिज किया है।

बिपाशा बसु की बात करें तो उन्होंने अजनबी से बॉलीवुड डेब्यू किया और राज, जिस्म, रेस जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान ग्लैमर क्वीन और दमदार अदाकारा के रूप में बनाई। इंडस्ट्री में उनका नाम आज भी सबसे फिट और बोल्ड अभिनेत्रियों में गिना जाता है। ऐसे में मृणाल का यह बयान फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।