पहली सरकारों की तरह पैसे देकर नहीं मिलते पद, आम आदमी पार्टी मेहनती और निरंतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दे रही है ज़िम्मेदारियाँ: कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां बाघापुराना की सड़कों की मरम्मत हेतु 26.58 लाख रुपये मंज़ूर
मोगा से कोटकपूरा सड़क की भी जल्द होगी मरम्मत – विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद
बाघापुराना, 20 अप्रैल –2025 Fact Recorder
पंजाब सरकार, आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में, ईमानदारी और जनहित में कार्य कर रही है। यह बात पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने मार्केट कमेटी बाघापुराना के नव नियुक्त चेयरमैन श्री मनीदीप सिंह मान को कार्यभार संभालने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पद पैसों के बल पर नहीं, बल्कि मेहनत, ईमानदारी और जुझारूपन के आधार पर दिए जाते हैं। श्री मनीदीप सिंह मान जैसे कार्यकर्ताओं को इसी मेरिट के आधार पर अहम ज़िम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं।
मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार अब तक 56,000 से अधिक नौकरियाँ पूरी तरह मेरिट के आधार पर दे चुकी है। उन्होंने नए चेयरमैन को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी अपने वॉलंटियर्स को पूरा सम्मान देती है और आगे भी देगी।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम सफल हो रही है – नशा तस्कर या तो जेल में हैं या राज्य छोड़ चुके हैं, और बाकी की बारी भी जल्द आने वाली है।
उन्होंने यह भी बताया कि बाघापुराना हलके की सड़कों के लिए पहले 14 करोड़ रुपये और अब अतिरिक्त 12.58 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके तहत 70 सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
विधायक श्री अमृतपाल सिंह सुखानंद ने मंत्री खुड़ियां का धन्यवाद करते हुए बताया कि हलके की चन्नूवाला नहर को पक्का किया जाएगा और सेखा से माड़ी मुतसफा सड़क, जिसका केवल नींव पत्थर ही पिछली सरकारों ने रखा था, अब पूरी तरह बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोगा से कोटकपूरा तक की सड़क पर भी जल्द ही प्रीमिक्स डाला जाएगा, जिसका सारा कागज़ी काम और ग्रांट स्वीकृत हो चुकी है।
इस अवसर पर श्री रमन मित्तल (चेयरमैन, नगर सुधार ट्रस्ट मोगा), नगर कौंसिल अध्यक्ष पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री रणजीत सिंह बराड़, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भारी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।












