चंडीगढ़: 27 Dec 2025 Fact Recorder
Chandigarh Desk : श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने खरड़ के सेक्टर-125 में नया पुलिस स्टेशन स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) गौरव यादव, आईपीएस को लिखे एक डीओ पत्र में सांसद कंग ने बताया कि सेक्टर-125 और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ वर्षों के दौरान आबादी में तेज़ी से इज़ाफा हुआ है। बड़ी संख्या में प्रवासी यहां आकर बसे हैं और क्षेत्र की कुल आबादी अब लगभग 60 हजार तक पहुंच चुकी है, जिससे मौजूदा पुलिस ढांचे पर भारी दबाव पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि यह इलाका फिलहाल खरड़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है, जो करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है। इतनी दूरी और बढ़ती आबादी के कारण आपात स्थिति, हादसों और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में पुलिस की समय पर प्रतिक्रिया में अक्सर देरी हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सांसद कंग ने कहा कि सेक्टर-125 में एक समर्पित पुलिस स्टेशन स्थापित होने से पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत होगी, प्रतिक्रिया समय कम होगा और निवासियों को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने ज़ोर दिया कि तेजी से शहरीकरण वाले क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय कदम उठाना बेहद जरूरी है।
उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब पुलिस इस मांग पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी और जनहित व सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश जारी करेगी। सांसद कंग ने दोहराया कि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण और समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है।













