सांसद डॉ. राज कुमार व विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने नगर कीर्तन के स्वागत प्रबंधों की समीक्षा की – संत समाज के साथ बैठक कर किए जाने वाले प्रबंधों पर की चर्चा

सांसद डॉ. राज कुमार व विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने नगर कीर्तन के स्वागत प्रबंधों की समीक्षा की - संत समाज के साथ बैठक कर किए जाने वाले प्रबंधों पर की चर्चा

होशियारपुर,18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्वितीय व महान शहादत के 350वें वर्ष को समर्पित नगर कीर्तन के स्वागत एवं प्रबंधों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल तथा विधायक चब्बेवाल डॉ. ईशांक कुमार ने की, जिसमें संत समाज ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर भी उपस्थित थी।

बैठक के दौरान सांसद व विधायक ने संत समाज के साथ मिलकर चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नगर कीर्तन मार्ग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मार्ग के प्रत्येक महत्वपूर्ण हिस्से, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा इंतज़ाम, स्वागत स्थलों और लंगर प्वाइंटों की जिम्मेदारियों का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई, बिजली, पानी, चिकित्सा सेवाओं और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता और धर्म की रक्षा का सर्वोच्च संदेश है। ऐसे पवित्र अवसर पर नगर कीर्तन का स्वागत पूर्ण श्रद्धा, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ किया जाएगा। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि सभी संगठनों की भागीदारी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने कहा कि नगर कीर्तन के मार्ग पर सभी आवश्यक प्रबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन, पुलिस के साथ मिलकर हर व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वागत, जल सेवा, लंगर स्थापित किए जाएंगे।

सांसद व विधायक दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह अवसर पूरे समाज के लिए श्रद्धा और एकता का प्रतीक है, इसलिए आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपसी सहयोग से यह नगर कीर्तन ऐतिहासिक और अनुकरणीय रूप में संपन्न होगा।
इस मौके पर संत बलबीर सिंह हरियाना, संत हरमनजीत सिंह सिंगड़ीवाल, संत मक्खन सिंह टूटोमजारा, संत नगर सिंह हरियां वेलां, संत सुक्खा सिंह पीरबाला, संत महावीर सिंह ताजेवाल, संत बलबीर सिंह टूटोमजारा, संत करमजीत सिंह टिब्बा साहिब, संत बलराज सिंह जियाण, संत ओंकार सिंह मौजूद थे।