तिहाड़ से भी खतरनाक? अडियाला जेल का काला इतिहास, जहां बंद हैं इमरान खान – परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

तिहाड़ से भी खतरनाक? अडियाला जेल का काला इतिहास, जहां बंद हैं इमरान खान – परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

28 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में कैद हैं, और उनके परिवार ने जेल की बदहाल स्थिति और खान की सेहत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इमरान से मुलाकात तक नहीं करने दी जा रही, जिसके चलते उनकी बहनों ने सार्वजनिक रूप से चिंता जताई है। पाकिस्तान का प्रमुख अख़बार ‘डॉन’ इस जेल की तुलना भारत की तिहाड़ जेल से करता है, जो देश की सबसे हाई-सिक्योरिटी जेल मानी जाती है।

क्यों बदनाम है अडियाला जेल?
अडियाला जेल, जिसे सेंट्रल जेल रावलपिंडी भी कहा जाता है, पाकिस्तान की सबसे सुरक्षित और विवादित जेलों में शुमार है। यहां आतंकी, चरमपंथी, कुख्यात अपराधी, विदेशी कैदी, मौत की सजा पाए आरोपी और प्रमुख राजनीतिक हस्तियां रखी जाती हैं।
इमरान खान अगस्त 2023 से भ्रष्टाचार मामलों में सजा मिलने के बाद यहां कैद हैं।

जेल का काला इतिहास
अडियाला जेल का इतिहास काफी विवादित रहा है। अप्रैल 1979 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी जेल परिसर में फांसी दी गई थी।
इसके बाद जनरल जिया-उल-हक़ ने यहां खेल मैदान, पुनर्वास और शिक्षा सुविधाओं जैसे सुधार कार्य किए, लेकिन हालात आज भी गंभीर हैं।
क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी
पंजाब प्रिज़न्स विभाग के आंकड़ों के मुताबिक:
जेल की मूल क्षमता: 1,900 कैदी
वर्तमान कैदी: करीब 6,000, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं
अत्यधिक भीड़ के कारण कैदियों को अंधेरी व खराब हवादार कोठरियों में रहना पड़ता है, जहां
बीमारी और कुपोषण का खतरा
मौत की घटनाओं का भय
बेहद खराब भोजन
एक कैदी के अनुसार, मांस पकाने में इस्तेमाल तेल से डीज़ल जैसी बदबू आती है, जबकि पीने का पानी बोरवेल का है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है।

सुरक्षा के नाम पर कड़े प्रतिबंध
जेल प्रशासन की मांग के बाद 5 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया गया है, जो आसपास के गांवों तक प्रभावित करता है।
नजदीक की बस्तियों में भी अक्सर छापेमारी की जाती है।

अंतरराष्ट्रीय चर्चा में भी रहा है यह जेल
एक समय अडियाला दुनिया की सुर्खियों में आया था, जब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने यहां दौरा किया था और ब्रिटिश नागरिक मिर्ज़ा ताहिर से मुलाकात की थी, जो मौत की सजा का सामना कर रहे थे। बाद में उनकी सजा उम्रकैद में बदलकर उन्हें ब्रिटेन भेज दिया गया।

इमरान खान को लेकर अफवाहें और विवाद
हाल ही में अफगान मीडिया ने दावा किया कि इमरान खान की हिरासत में मौत हो गई है, जिससे दो दिनों तक अफवाहों का माहौल रहा।
लेकिन जेल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों ने इसे झूठा बताया, और कहा कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और मेडिकल सुविधाएं मिल रही हैं।
इमरान की बहनों — नौरिन नियाज़ी, अलीमा खान और डॉ. उज़्मा खान — ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन हफ्तों से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली और कोशिश के दौरान पुलिस ने PTI समर्थकों पर लाठीचार्ज किया।
पुलिस के आश्वासन के बाद PTI समर्थकों ने धरना समाप्त किया।