आज दिल्ली पहुंचेगा मानसून, 16 राज्यों में झमाझम; उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सात दिन भारी बारिश की चेतावनी

25 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर 

National Desk: देशभर में मानसून की धमक, 16 राज्यों में मूसलाधार बारिश; दिल्ली में अगले 36 घंटे में दस्तक के आसार

देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों – अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर – समेत कुल 16 राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है।

दिल्ली में जल्द पहुंचेगा मानसून
देश की राजधानी दिल्ली को छोड़कर मानसून देश के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 36 घंटे के भीतर मानसून के दस्तक देने की पूरी संभावना है। इसके प्रभाव से अगले तीन दिन तक राजधानी में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

गुजरात में हालात गंभीर, सूरत बना जलसमूह
गुजरात के सूरत में बीते 24 घंटों में 100 मिमी से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मुख्य राजमार्गों और आवासीय कॉलोनियों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। पूरे गुजरात में 27 जून तक गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तेज बारिश हुई है। बारां जिले के मांगरोल में 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25 से 27 जून के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान में भी 27 जून के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ने के संकेत हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में रफ्तार पकड़ी बारिश
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 और 27 जून को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

अगले 7 दिन उत्तर-पश्चिम भारत के लिए भारी
आईएमडी का कहना है कि देश के मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश का सिलसिला अगले सात दिनों तक जारी रहेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में भी 26 जून से मूसलाधार बारिश की संभावना है। कई राज्यों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।