06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल में मानसून का कहर जारी: 64 मौ*तें, 46 लापता, 3979 करोड़ का नुकसान हिमाचल प्रदेश इस मानसून सीजन में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में रहा है। अब तक प्रदेश में 110 लोग इन आपदाओं से प्रभावित हुए हैं, जिनमें 64 की मौत हो चुकी है और 46 लोग लापता हैं। प्रशासन का कहना है कि लापता लोगों के जीवित मिलने की संभावना बहुत कम है।