हरियाणा के रेवाड़ी में करीब 5 लोगों के साथ दुबई शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर साईबर थाना पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व षडयंत्र रचने का मामला दर्ज किया है।
।
महेंद्रगढ़ के धनौंदा गांव निवासी जिले सिंह ने बताया कि साल 2020 में उसकी मुलाकात रेवाड़ी के सेक्टर-4 निवासी वेदप्रकाश के साथ हुई थी। उसने बताया था कि वह दुबई शेयर मार्केट में पैसे इनवेस्ट करने का काम करता है। लोगों के पैसे 2 साल में डबल कर देता है। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने अपने व दोस्तों से 3 करोड़ रुपए दिलवा दिए। 2 जून 2022 को पहली बार 5 लाख व 21 सितंबर 2023 को आखिरी बार 9 लाख रुपए दिए थे। जब 2 साल में उनके पैसे नहीं आए तो उन्हें पता लगा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। फ्रॉड में आरोपी के परिवार व रिश्तेदारी के 12 लोग शामिल हैं।
जयपुर, पानीपत व यूपी में भी FIR
दुबई में आरोपियों ने वननेंस फॉर इनवेस्टमेंट के नाम से एक कपंनी रजिस्टर करवा रखी है। जिसके निदेशक वेदप्रकाश, रणधीर व जयसिंह हैं। आरोपियों ने और भी लोगों के साथ फ्रॉड किया है। जिसके चलते उनके खिलाफ जयपुर के शिवदासपुरा में 5 जुलाई 2024 को, यूपी के इंद्रापुरम थाना में 19 जनवरी 2023 व पानीपत सिटी थाना में 5 जुलाई 2023 को FIR दर्ज हुई थी।
इन लोगों के खिलाफ हुआ है मामला दर्ज
धनौंदा गांव के जिले सिंह की शिकायत पर साईबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने वेदप्रकाश, बेटे हर्ष यादव, बेटी निकिता, पत्नी ओमवती, रणधीर सिंह, जयसिंह, उनकी पत्नी पूनम, जयभगवान, सतीश, विवेक, जीतू व जयसिंह के खिलाफ IPC की धारा 406,420,120 B व 3 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने SP रेवाड़ी को शिकायत सौंपी थी, जिनके आदेश पर मामला दर्ज हुआ है।