28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: रिटायरमेंट की अफवाहों पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान: “जब तक जोश है, क्रिकेट खेलता रहूंगा” टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चल रही अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद शमी के भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज थीं, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया।
“मेरा सपना अधूरा है” – शमी एक इंटरव्यू के दौरान शमी ने साफ कहा कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा,
“अगर किसी को कोई दिक्कत है तो मुझे बताए। क्या मेरे रिटायर होने से उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी? जिस दिन मेरा मनोबल और जोश कम होगा, मैं खुद ही क्रिकेट छोड़ दूंगा। तब तक मैं मेहनत करता रहूंगा और खेलता रहूंगा।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना अभी अधूरा है। साल 2023 में टीम इंडिया करीब पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। शमी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि 2027 वर्ल्ड कप तक खेलूं और उस सपने को पूरा करूं।”
फिटनेस पर कर रहे हैं कड़ी मेहनत 34 वर्षीय शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में उन्होंने वजन कम करने और लंबे समय तक गेंदबाजी करने की क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है। शमी का मानना है कि अभी उनके पास बहुत क्रिकेट बाकी है और वे हर स्तर पर खेलते रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर, IPL में भी संघर्ष शमी ने आखिरी बार मार्च 2025 में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। आईपीएल 2025 में भी वह अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इसके बावजूद उनका कहना है कि वह क्रिकेट से बेहद प्यार करते हैं और जब तक जुनून कायम है, तब तक मैदान पर डटे रहेंगे।