मोहाली: ज़ीरकपुर फ्लाईओवर बस आग हादसा, 50 यात्री बचे

मोहाली 15 Nov 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : मोहाली के ज़ीरकपुर फ्लाईओवर पर आज सुबह लगभग 5 बजे एक निजी बस में अचानक आग भड़क उठी। यह बस आगरा से अमृतसर जा रही थी और इसमें लगभग 50 यात्री सवार थे।

जब बस ज़ीरकपुर फ्लाईओवर से गुजर रही थी, तभी वाहन में आग लग गई। हालात गंभीर होने के बावजूद, ड्राइवर और सहायक की सूझ-बूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़े हादसे से बचाव हो गया