06 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: मोहाली जिला पुलिस महकमे में सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जारी तबादला आदेशों के तहत 9 पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है। इस बदलाव में कई थानों के SHO बदले गए, कुछ अधिकारियों को पुलिस लाइन भेजा गया, जबकि जीरकपुर को नया ट्रैफिक इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार, खरड़ सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर शिवदीप सिंह को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को खरड़ सदर का नया SHO बनाया गया है। अमनदीप सिंह को फेज-11 थाने से हटाया गया है।
वहीं, इंस्पेक्टर अमन को पुलिस लाइन से हटाकर फेज-11 थाने का SHO नियुक्त किया गया है।
जीरकपुर में ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी अब इंस्पेक्टर मनफूल सिंह को सौंपी गई है, जिन्हें पुलिस लाइन से लाकर नया ट्रैफिक इंचार्ज बनाया गया है। मौजूदा ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरवीर सिंह को जीरकपुर से ट्रांसफर कर नयागांव थाने का SHO नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, कुछ पुलिस पोस्ट इंचार्ज भी बदले गए हैं। साथ ही पुलिस लाइन से लिटिगेशन ब्रांच में एक नई नियुक्ति भी की गई है। पुलिस विभाग के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक जरूरतों और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।













