07 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में मॉक ड्रिल शुरू: बच्चों को सिखाए गए बचाव के तरीके, 20 जगह होगा ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पंजाब में सुरक्षा इंतजाम तेज कर दिए गए हैं। इसी के तहत राज्य में मॉक ड्रिल शुरू हो गई है, ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें तैयार किया जा सके।
रोपड़ जिले के नंगल में डीएवी स्कूल में पुलिस और सिविल डिफेंस विभाग ने बच्चों को युद्ध या आतंकी हमले जैसी स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसकी जानकारी दी। बच्चों को समझाया गया कि हमले के दौरान कहां छिपना चाहिए, किन चीजों से बचना चाहिए और कैसे अपने आसपास के लोगों की भी मदद करनी चाहिए।
मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों ने अलार्म सायरन बजाकर बच्चों को तेज़ी से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की प्रक्रिया सिखाई। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा (First Aid), फायर सेफ्टी, और इमरजेंसी नंबरों के इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया।
सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में पंजाब के 20 स्थानों पर मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट (बिजली बंद करके अंधेरे का माहौल तैयार करना) किया जाएगा, ताकि रात के समय किसी हमले की स्थिति में लोगों की प्रतिक्रिया और तैयारियों को परखा जा सके।
जालंधर में आज शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की रिहर्सल होगी। प्रशासन द्वारा आम लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है और कहा गया है कि घबराएं नहीं, यह सिर्फ अभ्यास है ताकि राज्य किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रह सके।