होशियारपुर, 17 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: विकास कार्यों को निरंतर गति देते हुए विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने वार्ड नंबर 3 की विभिन्न गलियों में टाइल वर्क का शुभारंभ करवाया। इस कार्य के लिए 12,81,000 रुपए की राशि जारी की गई है।
विधायक ज़िम्पा ने कहा कि होशियारपुर शहर में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जनता की मांग पर वार्ड नंबर 3 में यह टाइल वर्क करवाया जा रहा है ताकि लोगों को बारिश के मौसम में कीचड़ और गंदगी से राहत मिले।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रखा जाएगा।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने विधायक ज़िम्पा और नगर निगम टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य से मोहल्ले की सूरत में सुधार आएगा और लोगों को काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी तथा गंगा प्रसाद व अन्य मोहल्ला निवासी भी मौजूद थे।













