विधायक ज़िम्पा ने जिला स्तरीय प्राइमरी खेल प्रतियोगिताओं की करवाई शुरुआत

विधायक ज़िम्पा ने जिला स्तरीय प्राइमरी

बच्चों को दिलाई खेल भावना से खेलने की शपथ
कहा, पंजाब सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए कर रही हरसंभव प्रयास

होशियारपुर, 28 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: होशियारपुर के लाजवंती मल्टीपर्पज स्टेडियम में आज जिला स्तरीय प्राइमरी खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हर्षोल्लास के माहौल में हुआ। खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने किया, जबकि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में पसीना बहाने वाले छोटे-छोटे बच्चे ही आगे चलकर राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं।

विधायक जिंपा ने कहा कि यह बच्चे केंद्र और ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं जीतकर अब जिला स्तर तक पहुंचे हैं, जो उनके परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल बच्चों को तंदुरुस्त रखते हैं बल्कि उन्हें नशे से भी दूर रखते हैं। विधायक ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पंजाब को नशा-मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी को भी इस कार्य में संलिप्त होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि यदि खेलों से संबंधित किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सुविधा की जरूरत हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान विधायक जिंपा ने बच्चों को खेल भावना से खेलों में भाग लेने की शपथ दिलाई और खिलाड़ियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी अमनदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज देश की क्रिकेट और हॉकी टीमों के कप्तान पंजाब से हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि राज्य में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के ये नन्हे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे।

मंच संचालन दीपक वशिष्ठ ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे, मनी गोगिया, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह, लेक्चरर संदीप सूद, चंद्र प्रकाश सिंह सैनी, जिला कोऑर्डिनेटर रजनीश गुलियानी, बी.पी.ई.ओ. जसविंदर पाल बंसल, चरणजीत सिंह सिद्धू, राजकुमार, हेड टीचर रमन कुमार ऐरी, ओंकार सिंह सुस, मनजीत सिंह ललिया, हरप्रीत कौर, पूनम राजपूत, जसवीर सिंह, नितिन सुमन, मुनीत खन्ना सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी एवं अध्यापक उपस्थित थे।