विधायक ज़िम्पा ने किया सैशन चौक से रेलवे स्टेशन तक बनने वाले रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ

जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज सैशन चौक से रेलवे स्टेशन तक बनने वाली नई सड़क के निर्माण

– जनहित में विकास कार्यों को गति देने का निरंतर प्रयास

होशियारपुर, 07 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज सैशन चौक से रेलवे स्टेशन तक बनने वाली नई सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 13 लाख रुपए की लागत से आधुनिक तकनीक के साथ तैयार की जा रही है। लंबे समय से लोगों की मुख्य मांग रही इस परियोजना से स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विधायक ज़िम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शहरों और कस्बों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुधरेगी और नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

विधायक ज़िम्पा ने बताया कि वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है तथा आने वाले दिनों में अन्य सड़कों, नालियों और सार्वजनिक सुविधाओं के सुधार कार्य भी तेजी से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य होशियारपुर को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहर के रूप में विकसित करना है।

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार सहित नगर निगम अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।