होशियारपुर के वार्ड नंबर 8, 10, 12, 13, 14 व 16 में 55 लाख की लागत से पड़ेगी वाटर सप्लाई पाइप
होशियारपुर, 30 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज वार्ड नंबर 14 स्थित बसंत नगर से वाटर सप्लाई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 8, 10, 12, 13, 14 व 16 में लगभग 55 लाख रुपए की लागत से 4 किलोमीटर लंबी वाटर सप्लाई लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर विधायक ज़िम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े तीन वर्षों में मुख्यमंत्री मान ने होशियारपुर के लिए वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछाने हेतु करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जिससे शहर के कई वार्डों में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
ज़िम्पा ने वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि लोगों को शीघ्र सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद अमरीक चौहान, जतिंदर कौर पिंकी, गुरमेल सिंह, संदीप चेची, सुदर्शन धीर, अनुराग सूद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 

