फाजिल्का, 13 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: फाजिल्का के विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना हलके के बाढ़ प्रभावित गांव राम सिंह भैणी समेत अन्य गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से ताजा स्थिति की जानकारी ली और गांववासियों को पशुओं के लिए चारा भी वितरित किया।
विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना ने कहा कि अब हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी काफी हद तक कम हो गया है, लेकिन इन गांवों की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द सड़कों को चलने योग्य बनाया जाए ताकि लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो, क्योंकि पानी घटने की वजह से अब नावें चलाने में परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इन बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन सामग्री और पशुओं के लिए चारे का वितरण जारी रहेगा क्योंकि किसानों की फसल के साथ-साथ उनका पशुओं का चारा भी खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि वे हर प्रकार की राहत सामग्री लेकर हलके के लोगों तक पहुंच रहे हैं और पंजाब सरकार भी इस स्थिति पर जल्द काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।