पंजाब सरकार हर संभव मदद करेगी – श्री मनजिंदर सिंह लालपुरा
खडूर साहिब, 29 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: खडूर साहिब क्षेत्र के विधायक श्री मनजिंदर सिंह लालपुरा ने गांव घड़का में हाल ही में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए विशेष राहत सामग्री प्रदान की है।
विधायक लालपुरा और उनकी पूरी टीम की ओर से पीड़ित परिवारों को राशन किटें और पशुओं के लिए चारा वितरित किया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
पंजाब और पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसकी वजह से खडूर साहिब हलके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। इस स्थिति में विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा स्वयं गांवों में पहुंचे और किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।
राशन किटों में चीनी, चायपत्ती, आलू, तेल और अन्य जरूरी सामान शामिल था, वहीं पशुओं के लिए चारा भी गांव घड़का पहुंचाकर पशुपालकों को राहत दी गई।
विधायक लालपुरा ने कहा, “बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को तुरंत सहायता की जरूरत होती है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा अपने वादों के अनुसार जनता की सेवा की है और आज भी हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ राहत के लिए विशेष पैकेज की घोषणा भी की जाएगी।”
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक और आम आदमी पार्टी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह की सहायता ने मुश्किल समय में उन्हें हौसला दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी आश्वासन दिया कि बाढ़ से हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव के लिए कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन रजिंदर सिंह उसमा, चेयरमैन गुरदेव सिंह लाखना, मैडम अंजू वर्मा, रुपिंदर कौर संधू, चेयरमैन बरिंदर कुमार, चेयरमैन हरजीत सिंह संधू, चेयरमैन अमिंदर सिंह एमी और हलका तरन तारन की पूरी आम आदमी पार्टी की टीम मौजूद रही।