होशियारपुर, 23 अगस्त 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बसी जमाल खां और बसी अली खां का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है।
विधायक जिम्पा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और उन्हें आवश्यक राहत उपलब्ध कराना है। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री, भोजन, दवाइयां और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और किसी भी हाल में लोगों को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
गांववासियों ने विधायक जिम्पा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दौरे से उन्हें हौसला मिला है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार द्वारा शीघ्र ही आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक जिम्पा ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके। इस मौके पर बसी अली खां के सरपंच रेशम सिंह, युवा अध्यक्ष प्रितपाल, बसी अली खां के सरपंच जतिंदर पाल व करनैल चंद भी मौजूद थे।