03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना, डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी गुरमीत सिंह ने आज गांव साबू आणा की ओर जाने वाले सैम नाले का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया।
इस मौके पर विधायक सवना और डिप्टी कमिश्नर ने ड्रेनेज विभाग को निर्देश दिए कि इस समय सभी सैम नालों पर पूरी चौकसी रखी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी दरार न आने पाए। साथ ही यह भी कहा कि नाले के कारण फसलें या आबादी प्रभावित न हों।
दौरे के दौरान सहायक कमिश्नर जनरल अमनदीप सिंह मावी और कार्यकारी इंजीनियर आलोक चौधरी भी मौजूद रहे।
इससे पहले डिप्टी कमिश्नर और विधायक ने जिला प्रशासनिक परिसर में बैठक कर प्रभावित गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लगाए गए वालंटियरों को कहा कि वे लोगों को बढ़ते पानी की स्थिति से समय-समय पर अवगत कराएं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।













