विधायक अमरपाल सिंह ने गांव अत्तेपुर में लोगों को नशे के खिलाफ लड़ने की दिलाई शपथ

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, बटाला।

श्री हरगोबिंदपुर साहिब (बटाला),27 मई  2025 ,FACT RECORDER

पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के अंतर्गत ‘नशा मुक्ति यात्रा’ के दौरान विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह ने गांव अत्तेपुर में ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें नशा मुक्त समाज की ओर प्रेरित किया और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शपथ दिलाई।

गांववासियों को संबोधित करते हुए विधायक अमरपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में नशों के खिलाफ शुरू किया गया यह अभियान पूरे जोश के साथ चलाया जा रहा है और नशा तस्करों को घुटने टेकने ही पड़ेंगे, क्योंकि मान सरकार ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब को नशे की दलदल में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अब मुख्यमंत्री की अगुवाई में ‘बदलता पंजाब – रंगला पंजाब’ की रचना हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से इस अभिशाप को जड़ से खत्म किया जाएगा।

विधायक अमरपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों और कस्बों तक पहुंचकर लोगों को नशे के विरुद्ध एकजुट किया जा रहा है। साथ ही, जो लोग किसी कारणवश नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन्हें इलाज के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों में पीड़ितों का इलाज निःशुल्क किया जाता है।