हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने पिता की दवाई लेने गई थी। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है। इसपर चिंतित परिजनों ने युवती की खोज शुरू कर दी। कोई सुराग नहीं मिलने पर युवती के
।
भट्टे पर काम करता है परिवार
युवती के भाई के अनुसार वह गांव पंजलासा स्थित एक ईंट-भट्टा पर परिवार सहित काम करते हैं। वह कई वर्षों से इसी भट्टे पर कार्य कर परिवारों का लालन पोषण करते हैं। उसने बताया कि पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। तो छोटी बहन को बोलकर उनकी दवा मंगाई थी। जिसके बाद वह अब तक नहीं लौटी है।
टीम जांच में जुटी
पुलिस प्रवक्ता सिंदर गेहलोत के अनुसार एसएचओ द्वारा मामले की जांच के लिए टीम बना दी है। टीम अलग अलग एंगल पर तलाश कर रही है। वहीं, अस्पताल के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। इसके अलावा जिस रास्ते से वह गई है उसका भी पता लगवाया जा रहा है। जल्द ही कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।