प्रदूषण के सूक्ष्म कण बना रहे हड्डियों को कमजोर, रुमेटॉइड आर्थराइटिस का खतरा बढ़ा

प्रदूषण के सूक्ष्म कण बना रहे हड्डियों को कमजोर, रुमेटॉइड आर्थराइटिस का खतरा बढ़ा

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Health Desk: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण अब सिर्फ फेफड़ों ही नहीं, बल्कि हड्डियों और जोड़ों को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। AIIMS दिल्ली की एक स्टडी में पाया गया कि प्रदूषित हवा में मौजूद छोटे कण (PM2.5) शरीर के इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे रुमेटॉइड आर्थराइटिस, जोड़ों में सूजन और हड्डियों की कमजोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रुमेटोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. उमा कुमार बताती हैं कि सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने के साथ RA मरीजों के लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं। पीएम 2.5 कण फेफड़ों से खून में जाकर पूरे शरीर में सूजन बढ़ाते हैं और स्वस्थ टिश्यू पर अटैक शुरू कर देते हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, अस्थमा पीड़ित और RA मरीज सबसे ज्यादा खतरे में हैं। बचाव के लिए मास्क पहनें, मॉर्निंग वॉक से बचें, एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें और डाइट का ध्यान रखें।