Miami Open 2025 Final Update; Jakub Mensik Vs Novak Djokovic | Tennis News | जोकोविच को हरा जैकब ने जीता मियामी ओपन: यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी, अपना पहला ATP टाइटल भी हासिल किया

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मेनसिक ने अपना पहला मियामी ओपन टाइटल जीत लिया है। - Dainik Bhaskar

मेनसिक ने अपना पहला मियामी ओपन टाइटल जीत लिया है।

चेक रिपब्लिक के टेनिस खिलाड़ी जैकब मेनसिक ने सोमवार को मियामी ओपन टाइटल जीत लिया है। जैकब यह टाइटल जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। ये 19 साल के जैकब की पहली एटीपी ट्रॉफी भी है। उन्होंने फाइनल में पहली सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-6 (4), 7-6 (4) से हराया।

उन्हें 9.4 करोड़ की इनाम राशि मिली। इससे पहले मेनसिक को पिछले साल अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स में तीन सेटों से जोकोविच से हार मिली थी। मेनसिक ने टाइटल जीतने के बाद कहा, “जोकोविच के खिलाफ मैं यह मैच बहुत नर्वस होकर खेला था।”

जोकोविच ने 2007 में पहला मियामी ओपन जीता, मेनसिक 2 साल के थे

नोवाक जोकोविच 6 बार मियामी ओपन जीत चुके हैं। पहला मियामी ओपन 2007 में जीता था।

नोवाक जोकोविच 6 बार मियामी ओपन जीत चुके हैं। पहला मियामी ओपन 2007 में जीता था।

नोवाक जोकोविच मियामी ओपन का फाइनल इस बार हार गए हैं। जोकोविच इस टाइटल को 6 बार जीत चुके हैं। जब 2007 में उन्होंने पहली बार ये ट्रॉफी जीती थी तब मेनसिक केवल 2 साल के थे।

100 ATP टाइटल चूक गए जोकोविच

37 साल के जोकोविच मास्टर्स 1000 में शामिल मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। अगर वे फाइनल जीत जाते तो यह उनका 100वां प्रोफेशनल एटीपी टाइटल होता।

जोकोविच ने अभी तक 99 इंटरनेशनल टाइटल जीते है। वहीं अमेरिका के जिमी कोनर्स (109) और स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर (103) केवल दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया है।

—————————————-

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े-

आर्यना सबालेंका ने पहली बार मियामी ओपन जीता:अमेरिकी जेसिका पेगुला को हराया, 9 करोड़ की प्राइज मनी मिली

बेलारूस की पहली सीड टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने शनिवार को अपना पहला मियामी ओपन टाइटल जीत लिया है। पढ़ें पूरी खबर-

खबरें और भी हैं…