BreakingMI vs KKR: वानखेड़े में लड़खड़ाई कोलकाता की पारी, मुंबई के खिलाफ पावरप्ले का दूसरा सबसे खराब स्कोर बनायाBy Fact Recorder Bureau - March 31, 2025WhatsAppFacebookTwitterPinterestCopy URL इस मैच में कोलकाता की खराब शुरुआत हुई है। उन्होंने पावरप्ले में 41 के स्कोर पर चार विकेट खो दिए हैं। यह उनका मुंबई के खिलाफ पावरप्ले का दूसरा सबसे खराब स्कोर है।