Meta Title: Sonipat: Three Family Members Injured in Violent Clash at Gannour Over Old Rivalry | सोनीपत में ईंट भट्‌ठे पर चली छुरी: परिवार के तीन लोग घायल; महिलाओं में हुई थी गोली गलौज, थाने जाते हुए घेरा – Gohana News

सोनीपत में गन्नौर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर और फिर बीपीएस खानपुर में रेफर किया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर

पुलिस को दी शिकायत में महिला रुखसाना ने बताया कि वह गांव झूंडपुर थाना दौगट जिला बागपत यूपी की रहने वाली है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ BBC भट्टा कंपनी अगवानपुर में रहती है। चार दिन पहले रुस्तम और उनके बेटे अनस का आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें थाना गन्नौर में राजीनामा हो गया था।

उसने बताया कि इसी रंजिश के चलते 21 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह पसार में ईंट निकाल रहे थे, तब रुस्तम की बहन व पत्नी आईं और उनके साथ गाली-गलौज करने लगीं। जब उनकी बेटी सना ने कहा कि उनकी मां को अटैक की शिकायत है और वह हाल ही में अस्पताल से आई हैं, तो रुस्तम की मामी व उसकी बहन-पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी।

बचाव में आए अनस को रुस्तम ने कमर में छुरी मार दी। रुस्तम के मामा राशिद ने सना की पीठ में छुरी मार दी। जब उनका बेटा शौकीन थाने में शिकायत देने जाने लगा तो रुस्तम के भाई काले ने उसके कंधे पर रॉड से वार किया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इस झगड़े में उनकी बेटी रोजिना भट्टे पर रह गई थी, जिसे राशिद की पत्नी रशीदा ने मारा और इस दौरान उसके कानों के सोने के बाले भी निकल गए।

पुलिस के अनुसार, घायलों को सीएचसी गन्नौर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बीपीएस खानपुर कलां रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने अनस की एमएलआर में दो चोटें दर्ज की हैं, जिनमें एक सिर पर चोट और दूसरी तेज धार वाले हथियार से लगी चोट है। वहीं सना की एमएलआर में भी दो चोटें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने मामले में धारा 115(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत थाना गन्नौर में मुकदमा नंबर 146 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।