19 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) सात साल बाद अमेरिका पहुंचे, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका भव्य स्वागत किया। यह उनकी 2018 में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद पहली अमेरिका यात्रा है। व्हाइट हाउस में रेड कार्पेट, मिलिट्री बैंड और F-35 जेट्स की फ्लाईपास्ट के साथ उनका स्वागत किया गया। मुलाकात के दौरान अमेरिका–सऊदी रिश्तों में नई गर्माहट दिखी और कई अहम रक्षा व आर्थिक समझौते हुए।
1. F-35 फाइटर जेट डील को मंजूरी
सबसे बड़ा समझौता अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमानों की संभावित बिक्री रहा। ट्रंप ने बैठक में इस डील को औपचारिक स्वीकृति दी। हालांकि, पेंटागन और कुछ एजेंसियों ने सऊदी के चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण संवेदनशील तकनीक के लीक होने पर चिंता जताई है।
इजराइल भी इस निर्णय को क्षेत्रीय संतुलन में बड़ा बदलाव मान रहा है।
2. सऊदी अब्राहम अकॉर्ड में शामिल होने को तैयार
MBS ने संकेत दिया कि सऊदी अरब अब्राहम अकॉर्ड में शामिल हो सकता है, लेकिन फिलिस्तीन के लिए भरोसेमंद दो-राष्ट्र समाधान का रास्ता साफ होना जरूरी है। प्रिंस सलमान और ट्रंप की बातचीत इस मुद्दे पर सकारात्मक बताई जा रही है।
3. टैंक, न्यूक्लियर और सुरक्षा समझौते
दोनों देशों ने 300 अमेरिकी टैंकों की खरीद, एक सिविल न्यूक्लियर समझौता और व्यापक सुरक्षा सहयोग पर सहमति जताई। ट्रंप ने सऊदी को “मेजर नॉन-NATO एलाय” का दर्जा देने की घोषणा की, जिससे हथियारों और रक्षा तकनीक तक पहुंच आसान होगी।
4. 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश प्लान
MBS ने अमेरिका में सऊदी निवेश को 600 अरब डॉलर से बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की घोषणा की। इसमें AI, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और अमेरिकी कंपनियों में बड़े निवेश शामिल हो सकते हैं।













