स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

IPL के 18वें सीजन का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं। राजस्थान ने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई को पहले मैच में जीत और दूसरे में हार का सामना करना पड़ा।
आज का मैच कौन जीतेगा, राजस्थान या चेन्नई? इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले CSK के नूर अहमद इस मैच में कितने विकेट झटकेंगे? इस मैच को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है, नीचे दिए पोल में 5 सवालों पर अपना प्रिडिक्शन दीजिए।
प्रिडिक्शन से पहले मैच की प्रीव्यू स्टोरी भी पढ़िए- लिंक
तो शुरू करते हैं IPL Poll, सिर्फ 2 मिनट लगेंगे…
1.
2.
3.
4.
5.
सटीक साबित हुआ भास्कर पोल गुजरात और मुंबई के बीच हुए मैच के पोल में 62.30% लोगों ने कहा था कि पहले बैटिंग करने वाली टीम 151 से 200 रन के बीच का स्कोर बनाएगी, ऐसा हुआ भी गुजरात ने 197 रन का टारगेट दिया और मैच 36 रन से जीत लिया। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच में 37.20% ने इनमें से कोई नहीं का ऑप्शन चुना था और GT के प्रसिद्ध कृष्णा बेस्ट प्लेयर बने। पढ़ें खबर…











