मंडी जिला में समर्थ-2025 अभियान के तहत व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम शुरू

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समर्थ-2025 अभियान के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर
लोक कलाकारों ने आपदा जोखिमों के प्रति किया जागरूक, कहा, भूकंप के समय अपनाएं “झुको, ढको और पकड़ो”  की रणनीति
मंडी,17 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk:  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में समर्थ-2025 अभियान के तहत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आज से शुरू हो गए। इसके तहत मंडी शहर की इंदिरा मार्केट और अंतरराज्यीय बस स्टैंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
‘समर्थ 2025’ जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों में विभाग से संबद्ध संवाद युवा मण्डल मंडी के कलाकारों ने गीतों और नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कलाकारों ने लोगों को भूकंपरोधी भवन निर्माण, आपदाओं के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा भूकंप, भूस्खलन और आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताया कि आपदाओं से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता और तत्परता ही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आपदा से संबंधित जानकारियां अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों के साथ साझा करें, ताकि आपदा के समय सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप के समय “झुको, ढको और पकड़ो”  की रणनीति तथा आग लगने की स्थिति में “रुको, झुको और लुढ़को” की तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि भवन निर्माण से पूर्व उचित वास्तुकार से परामर्श लेकर ही भूकंपरोधी निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, जिससे आपदाओं के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।