ट्रंप टैरिफ डर से बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 849 अंक लुढ़का, निफ्टी 24800 के नीचे

ट्रंप टैरिफ डर से बाजार में भारी गिरावट: सेंसेक्स 849 अंक लुढ़का, निफ्टी 24800 के नीचे

26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: अमेरिकी टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04% टूटकर 80,786.54 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 255.70 अंक या 1.02% गिरकर 24,712.05 पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 949 अंक तक टूटा और निफ्टी 24,689.60 तक फिसला।

अमेरिकी टैरिफ से बाजार में हलचल
विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, 27 अगस्त से भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ लागू होने की आशंका से निवेशकों में बेचैनी बढ़ी है। पहले से लागू 25% शुल्क के साथ यह कुल 50% हो जाएगा। इस कारण डॉलर की मांग बढ़ी और रुपया 13 पैसे गिरकर 87.69 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक दबाव
विदेशी पूंजी की लगातार निकासी, कमजोर वैश्विक संकेत और ट्रंप प्रशासन के कठोर रुख ने निवेशकों की धारणा को और कमजोर किया। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 2,466 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

सेंसेक्स के प्रमुख पिछड़ने वाले शेयर
सन फार्मा, टाटा स्टील, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एलएंडटी में भारी गिरावट दर्ज हुई। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट में मामूली बढ़त रही।

वैश्विक बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन के प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।

क्रूड ऑयल में गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48% टूटकर 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिकी टैरिफ पर कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला तो आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव और बढ़ सकता है।