17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। कंपनियों के दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों और प्रमुख शेयरों में लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे। बीएसई सेंसेक्स 234.42 अंक चढ़कर 84,797.20 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 56.10 अंक की बढ़त के साथ 25,966.15 पर खुला।
सेंसेक्स में इन शेयरों में तेजी
कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में मजबूती दिखी।
वहीं टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक, टीसीएस, इंफोसिस और पावरग्रिड जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट रही।
कंपनियों के नतीजों से मिली बाजार को ताकत
विशेषज्ञों के मुताबिक, दूसरी तिमाही के नतीजे आय वृद्धि में तेजी का संकेत देते हैं। शुद्ध लाभ में 10.8% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले छह तिमाहियों में सबसे बेहतर है। उपभोग आधारित सेक्टरों से तीसरी तिमाही में और सुधार की उम्मीद है।
एफआईआई की बिकवाली से दबाव
लगातार तेजी के बावजूद विदेशी निवेशकों की बिकवाली बाजार पर दबाव बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार को नए रिकॉर्ड बनाने के लिए एफआईआई की रणनीति में बदलाव जरूरी है।
वैश्विक बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान, चीन और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहा।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सुस्त रुख के साथ बंद हुए थे।
क्रूड ऑयल और निवेशकों की गतिविधि
ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरकर 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई।
शुक्रवार को एफआईआई ने 4,968 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 8,461 करोड़ रुपये की खरीद की थी।













