Market Closing: सेंसेक्स 77 अंक गिरा, निफ्टी 24,750 के नीचे बंद

02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Business Desk:   सोमवार को घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। हफ्ते की शुरुआत में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली, हालांकि बंद होते-होते थोड़ी रिकवरी हुई। बीएसई सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09% टूटकर 81,373.75 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 34.10 अंक या 0.14% गिरकर 24,716.60 पर बंद हुआ।