22 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अभिनेता मनोज पाहवा ने आर्यन खान के निर्देशन डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आर्यन को पिता शाहरुख खान की तरह मेहनती और परफेक्शनिस्ट बताया।
22 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अभिनेता मनोज पाहवा ने आर्यन खान के निर्देशन डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने आर्यन को पिता शाहरुख खान की तरह मेहनती और परफेक्शनिस्ट बताया।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका प्रिव्यू सामने आया, जिसमें इसकी स्टारकास्ट का खुलासा हुआ। शो में कई कलाकार नजर आएंगे, जिनमें मनोज पाहवा भी शामिल हैं।
आर्यन पर मनोज पाहवा की राय
द प्रिंट को दिए इंटरव्यू में मनोज पाहवा ने कहा, “आर्यन अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। वह अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी हैं और मेहनत से पीछे नहीं हटते। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत की है और यह साफ नजर आता है।”
उन्होंने आगे कहा, “आर्यन निर्देशन में नए हैं, लेकिन उनमें एक अच्छे निर्देशक के सभी गुण मौजूद हैं। सेट पर वो हर सीन को परफेक्ट बनाने की कोशिश करते थे, बार-बार रीटेक लेने में भी उन्हें कोई झिझक नहीं थी। यह उनकी लगन और समर्पण को दिखाता है।”
शो का अनुभव और रिलीज डेट
मनोज पाहवा ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार आर्यन से स्क्रिप्ट सुनी, तो यह उनकी उम्मीदों से कहीं बेहतर थी। उन्होंने बताया कि सेट पर आर्यन के साथ काम करना एक नया और शानदार अनुभव रहा।
आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनीष चौधरी, मोना सिंह, गौतमी कपूर और विजयांत कोहली जैसे कलाकार नजर आएंगे। शो में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह के कैमियो भी होंगे, जबकि शाहरुख खान के कैमियो की भी चर्चा है।
