21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: मनीषा मौ*त मामला: अब सीबीआई करेगी जांच, DGP शत्रुजीत कपूर ने प्रेम प्रसंग के एंगल पर साधी चुप्पी हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने स्पष्ट किया कि मनीषा मौत मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस अब इस केस की आगे जांच नहीं करेगी और प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
DGP कपूर ने बताया कि पुलिस अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और इस स्तर पर तथ्यों का खुलासा करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक जो भी जानकारी साझा की है, वह पूरी तरह वैज्ञानिक जांच का हिस्सा नहीं थी।
इस मामले में मनीषा के तीन पोस्टमार्टम हो चुके हैं—दो हरियाणा में और तीसरा एम्स दिल्ली में। एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है और चिकित्सकों के बोर्ड ने पहले दो पोस्टमार्टम पर अपनी राय दी है, जबकि एम्स की रिपोर्ट और एक टेस्ट की जांच अभी लंबित है।
पुलिस को घटनास्थल से मनीषा का पर्स, जूती, दुपट्टा और कुछ डिब्बे मिले थे, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई गई है। वहीं, टूटे मोबाइल फोन के कुछ हिस्से बरामद हुए, लेकिन अब तक कोई डेटा रिकवर नहीं हो सका है। पुलिस ने नहर का पानी रुकवाकर भी तलाशी की थी।
DGP ने बताया कि सबसे पहले खेत के नौकर ने श*व देखा था। उसके बयान दर्ज किए गए हैं।
प्रेम प्रसंग के एंगल पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साधते हुए केवल इतना कहा कि अब इस मामले में आगे की सच्चाई सीबीआई जांच से ही सामने आएगी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए DGP कपूर ने कहा कि वे किसी भी गैंग का नाम लेना उचित नहीं समझते। उन्होंने मीडिया से अपील की कि ऐसे अपराधियों को अनावश्यक महत्व न दें, क्योंकि इन्हें मंच देने से इनकी गतिविधियां और बढ़ती हैं।
👉 इस तरह, मनीषा मौ*त केस अब पूरी तरह सीबीआई के हवाले होगा और सच्चाई की गुत्थी उसी की जांच से सुलझेगी।