Hindi English Punjabi

मनाली विंटर क्वीन: फिनाले से पहले बिगड़ी थी सुहानी की तबीयत, अस्पताल में होना पड़ा था भर्ती

मनाली (कुल्लू)  Tue, 28 Jan 2025: Fact Recorder

सुहानी भी इस दौर से गुजरीं। इस दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण फाइनल राउंड से पहले अस्पताल जाना पड़ा।

मनाली विंटर कार्निवल में शरद सुंदरी बनीं कांगड़ा की सुहानी कटोच का मिस इंडिया बनने का सपना है। शरद सुंदरी बनने से पहले प्रतिभागियों को कई मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ा। सुहानी भी इस दौर से गुजरीं। इस दौरान उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। सांस लेने में तकलीफ होने के कारण फाइनल राउंड से पहले अस्पताल जाना पड़ा। कुछ घंटे के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रहीं। 21 वर्षीय सुहानी ने कहा कि टेलेंट राउंड में काफी ज्यादा एनर्जी लग गई। रात को भी 12 बजे तक रिहर्सल चलती रही। ऐसे में सांस लेने में तकलीफ हुई। ब्लड प्रेशर लो होने के कारण कुछ घंटे अस्पताल में रहना पड़ा। फिर भी हिम्मत नहीं हारी।

फिनाले में वह पूरे जोश के साथ उतरीं और विजेता बनीं। सुहानी ने कहा कि उन्हें एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। इसका 20 फीसदी वह किसी जरूरतमंद संस्था को दान करेंगी। सुहानी कांगड़ा के जसूर की रहने वाली हैं। पिता बलविंद्र सिंह सैनिक हैं और माता गृहिणी। सुहानी कटोच ने बातचीत में कहा कि सफलता का श्रेय वह माता-पिता को देना चाहती हैं। उल्लेखनीय है कि मनाली में विंटर कार्निवल में शरद सुंदरी का खिताब कांगड़ा की सुहानी कटोच ने जीता है। सिरमौर की अमीषा फस्ट रनरअप रहीं, जबकि मनाली की अदिति नेगी सेकेंड रनरअप चुनी गईं।

कार्तिक बने वॉयस ऑफ कार्निवल
वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता में कार्तिक विजेता बने। कार्तिक ने मैथ की पढ़ाई की है। मूलतःसिरमौर के रहने वाले हैं। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बालकृष्ण और तीसरे स्थान पर अंकुश रहे। अंतिम राउंड में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया और विजेता के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें कार्तिक ने बाजी मारी।