लाहौल-स्पीति में कर्मचारी मिलकर पर्यटकों को पीटते हुए।
कुल्लू के लाहौल-स्पीति में पर्यटकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। घटना सिस्सू से केलांग की ओर स्थित पागलनाला की है। जांच में सामने आया कि किसी विवाद को लेकर पर्यटकों से मारपीट हुई है।
.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नेपाल के रहने वाले ओम बहादुर रिशु शर्मा और पेमा शेरपा, साथ ही मंडी के औट के रहने वाले यांसुल शामिल हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी पर्यटकों को लातों और डंडों से पीट रहे हैं। यह झगड़ा जिपलाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच किसी विवाद के बाद शुरू हुआ।
डीएसपी केलांग राजकुमार ने बताया कि अभी तक किसी पर्यटक की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पीड़ित पर्यटकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एक पर्यटक को घेरकर पीटते हुए कर्मचारी।
पर्यटन कारोबारियों में रोष
इस घटना से पर्यटन कारोबारियों में रोष है। मनाली होटलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश ठाकुर और पर्यटन व्यवसायी गौतम ठाकुर ने घटना की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।