मालेरकोटला विधायक ने भेजा राहत सामग्री का ट्रक, भैणी कांबोआं गांव से जुटाया गया राशन गुरदासपुर के बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचेगा

मालेरकोटला विधायक डॉक्टर जमीउर रहमान ने विधानसभा क्षेत्र मालेरकोटला के गांव भैणी कांबोआं में मुस्लिम समाज द्वारा इकट्ठा की गई रोजमर्रा की राशन सामग्री

कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी मालेरकोटला                                                                            मालेरकोटला, 01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: मालेरकोटला विधायक डॉक्टर जमीउर रहमान ने विधानसभा क्षेत्र मालेरकोटला के गांव भैणी कांबोआं में मुस्लिम समाज द्वारा इकट्ठा की गई रोजमर्रा की राशन सामग्री को गुरदासपुर बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार संकट की इस घड़ी में प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और हर मुश्किल में सहयोग दे रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के कई इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं। सरकार इन इलाकों में बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य कर रही है, जिसमें पूरे पंजाब के लोग सहयोग कर रहे हैं। यह पंजाब की भाईचारे और एकता की असली तस्वीर है।

विधायक ने बताया कि राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी रहेंगे। सरकार स्थिति सामान्य होने पर विशेष गिरदावरी कराकर प्रत्येक प्रकार के नुकसान की भरपाई करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राहत कार्यों के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। इसके तहत बाढ़ प्रभावित इलाकों में वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि राहत का काम सुचारू रूप से चल सके। विधायक ने बताया कि राहत सामग्री के ट्रक लगातार लोगों के सहयोग से भेजे जा रहे हैं और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

विधायक ने आगे कहा कि मार्केट कमेटी के चेयरमैन जाफिर अली स्वयं गुरदासपुर जाकर राशन सामग्री का वितरण करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों की जरूरतों का पता लगाएंगे।

इस मौके पर अब्दुल हलीम, पूर्व सरपंच यामीन बित्तू, सलामुद्दीन ठेकेदार, अब्दुल गफ्फार पंच, बग्गा पंच, सोनी पंच, नूरुद्दीन पंच, अनवर मंगी, यासीन पंच, बाबू पंच, इलमुद्दीन शेरां, भलवान, दिलवार, जिक्रिया इखलाक, यूसुफ, नदीम, जैदा समेत कई अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।